ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
देश

शहर में कबर बिज्जू दिखने से दहशत वन विभाग की टीम को पंजों के निशान मिले

भिंड: इन दिनों कबर बिज्जू के दिखाई देने से लोगों में दहशत बनी हुई है। शहर की चोर गली में पिछले पांच से छह दिन से कबर बिज्जू दिखाई दे रहा है। हालांकि बुधवार-गुरुवार की रात स्थानीय लोगों ने कबर बिज्जू को बंद पड़े बाड़े के कमरे में घुसता देख वन विभाग को इसकी सूचना दी थी। लेकिन रात होने की वजह से वन विभाग की टीम पहुंच नहीं सकी। गुरुवार की सुबह जब टीम पहुंची तो टीम के सदस्यों को कबर बिज्जू के पंजों के निशान तो मिले, लेकिन कबर बिज्जू पकड़ने में सफलता नहीं मिल सकी।

10 मई पहलीबार कबर बिज्जू शहर की हाउसिंग कालोनी में दिखाई देने की सूचना मिली थी। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियाे भी बनाया था, जो इंटरनेट मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। सूचना मिलने पर वहां भी वन विभाग की टीम पहुंची थी। लेकिन कबर बिज्जू पकड़ में नहीं आया था। पिछले पांच-छह दिन से शहर की चोर गली, कटरा मोहल्ले में यह जानवर दिखाई देने की सूचना मिल रही थी। बुधवार-गुरुवार की रात कबर बिज्जू को चोर गली में कस्तूरी देवी अग्रवाल स्कूल के बगल में खाली पड़े बाड़े के एक कमरे में घुसते हुए लोगों ने देखा। इसके बाद वन विभाग की टीम को सूचित किया गया। लेकिन रात अधिक होने की वजह से टीम नहीं पहुंच सकी।

गुरुवार की सुबह वन विभाग की टीम से जयकरण सिंह अपने साथियों के साथ पहुंचे। उन्होंने कबर बिज्जू की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। बता दें कि कबर बिज्जू के शरीर का ऊपरी भाग भूरा, बगल और पेट काला तथा माथे पर चौड़ी सफेद धारी होती है। अपने लड़ाके स्वभाव और मोटी चमड़ी के कारण अन्य जानवर इस से दूर ही रहते हैं। पूर्णतया मांसाहारी होते हैं। आमतौर पर ये जानवर मनुष्य को देखते ही भागते हैं, लेकिन कई बार यह हमला भी कर देते हैं।

Related Articles

Back to top button