ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मुख्य समाचार

श्वेतपोश अनिर्वाचित तथा कथित नेता निर्वाचित नगरीय निकाय अध्यक्षों को हांकने का कर रहे प्रयास अनिर्वाचित छद्मवेशी नेता भामाशाह का चोला ओढ़ अध्यक्षों के कल्याण के बहाने गोरख धंधों में जुटे।

भोपाल। विगत कुछ माह पूर्व आर. सी वी. पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, भोपाल में " नव निर्वाचित नगरीय निकाय अध्यक्षों का राज्य स्तरीय " प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इन प्रशिक्षण के दौरान नगरीय निकाय अध्यक्षों ने नगरीय निकाय प्रशासन और विकास में अध्यक्ष गणों को आ रहीं तकनीकी तथा प्रशासनिक परेशानियों के चलते सरकार से सीधे संवाद हेतु समूचे प्रदेश स्तरीय नगरीय निकायों के विकास के लिए संगठन खड़ा करने की आवश्यकता महसूस हुई। परिणामस्वरूप प्रशिक्षण में शामिल हुए सभी नगरीय निकाय अध्यक्षों ने आम सहमति से न. पा /नगर परिषद अध्यक्ष ऐसोशिएशन मध्य-प्रदेश के नाम से एक संगठन खड़ा करने का निश्चय किया गया। इस बैठक में उपस्थित अध्यक्ष गणों ने विचार विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से अखिल माहेश्वरी अध्यक्ष नगर परिषद जौरा को न. पा. /नगर परिषद अध्यक्ष ऐसोशिएशन मध्य-प्रदेश का प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत किया गया तथा उनसे बैठक में शामिल अध्यक्ष गणों ने अनुरोध किया कि वह संगठन को विधिवत संचालित करने की प्रक्रियाओं शुरू करें। ताकि नगरीय निकायों के अध्यक्ष गणों नगरीय निकायों के विकास एवं इनके प्रबंधन में आ रहीं तकनीकी परेशानियों को दूर करने हेतु सरकार व नगरीय प्रशासन एवं आवास विकास विभाग मंत्री से संवाद स्थापित कर समस्याओं से निजात दिलाने के सार्थक प्रयास किए जाएं। और उनसे यह भी अनुरोध किया गया था। कि वे शीघ्र ही संगठन की बैठक आयोजित कर सक्रिय निकाय अध्यक्षो गणों को संगठन विस्तार के क्रम में दायित्वों का बँटवारा कर जिम्मेदारियां सौंपे। अखिल माहेश्वरी प्रदेशाध्यक्ष न पा /नगर परिषद अध्यक्ष एसोशिएशन मध्य-प्रदेश ने अपने दायित्वों के निर्वहन में गंभीरता व सक्रियता के साथ नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह से शिष्ट मंडल लेजाकर मुलाकात कर एक सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया ज्ञापन में उल्लिखित अधिकांश मांगों पर मंत्री नगरीय प्रशासन एवं आवास ने सकारात्मक निर्णय लेकर अधिकांश मांगों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगरीय निकायों के हितार्थ आदेश जारी कर दिए थे। इसी तारतम्य में संगठन के सदस्यों की मंशानुरूप विगत माह 18 मार्च 2023 को जलसा गार्डन ग्वालियर में नपा/नगर परिषद अध्यक्ष एसोशिएशन मध्यप्रदेश के बैनर तले इस निकाय अध्यक्षों के संगठन के अध्यक्ष गणों की भव्य बैठक आयोजित हुई। इसमें तमाम मुद्दों पर चर्चा कर संगठन की आचार संहिता व वायलाज अर्थात संविधान तय किया गया जिसे बाद में सभी नगरीय निकाय अध्यक्षों को सर्वानुमति हेतु भेजा गया। तथा मीटिंग में शामिल हुए सक्रिय अध्यक्ष गणों को संगठन विस्तार के क्रम में दायित्वों का बंटवारा भी किया गया। लेकिन दुर्भाग्य से कुछ आदतन श्वेतपोश तथाकथित स्वयंभू अनिर्वाचित छद्मवेशी नेताओं ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए इन तथाकथित अनिर्वाचित नेताओं ने भामाशाह का रूप धारण कर निकाय अध्यक्ष गणों के कल्याण के बहाने एक वायर के रूप में प्रकट होकर ज़ोर जबरदस्ती मनमानेपूर्ण तौर तरीकों को थोप कर नगरीय निकाय अध्यक्षों पर मध्यप्रदेश के मंत्रालयों में बैठे आकाओं के सहारे इन तथाकथित स्वयंभू अनिर्वाचित छद्मवेशी नेताओं ने अपनी अवैधानिक व अनैतिक कथित सांठगांठ व हस्तक्षेप के जरिए निकाय अध्यक्षों को बरगलाकर निहित स्वार्थ पूर्ति व भ्रष्टाचार की गर्ज से नपा/नगर परिषद अध्यक्ष एसोशिएशन मध्यप्रदेश में मठा डालने का कार्य शुरू कर दिया। इन तथाकथित स्वयंभू अनिर्वाचित छद्मवेशी नेताओं ने भामाशाह का चोला ओढ़ कर नगरीय निकाय अध्यक्षों को गुमराह करने की कोशिशें की गईं। जबकि इन तथाकथित स्वयंभू अनिर्वाचित नेताओं को ध्यान रहे कि भामाशाह ने संकट की स्थिति में अपने राजा महाराजा महाराणा प्रताप को युद्ध में अपना सर्वस्व राष्ट्र हित में सुपुर्द कर दिया था। ये तथाकथित स्वयंभू अनिर्वाचित नेतागण भ्रष्टाचार की खातिर नगर निकायों के अध्यक्ष गणों को उनके सशक्तिकरण व कल्याण का दिवा स्वप्न दिखा कर नगरीय निकायो़ं के शोषण का ताना-बाना बुनने में सक्रिय हैं।तभी तो ऐसे लोगों द्वारा लगातार सरकार व मंत्रालयों में अपनी सत्ता तक पहुंच व प्रभावों का गुणगान किया जा कर संगठित नपा /नगर परिषद अध्यक्ष एसोशिएशन मध्यप्रदेश को बिखेरने की नाकामयाब कोशिशें तथा नगरीय निकाय अध्यक्ष गणों को हांंकने की कोशिश कर रहे हैं ताकि अपने गोरख धंधों में निकाय अध्यक्षों को गुमराह कर के नगरीय निकाय विकास में वाधक बन कर तथा अध्यक्ष एसोशिएशन की एकता में खलल पैदा कर सकें। अनिर्वाचित छद्मवेशी नेताओं की हरकतों के संज्ञान में आने पर नपा/नगर परिषद अध्यक्ष एसोशिएशन मध्यप्रदेश के सदस्यों में बहुत असंतोष उभरकर सामने आया है उन्होंने भारी आक्रोश प्रकट करते हुए कहा है कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ आदतन शतथाकथित अनिर्वाचित छद्मवेशी नेताओं ने हमारे संगठित साथियों को अपना अनैतिक प्रभुत्व व प्रभाव प्रदर्शित कर सांठगांठ व षणयंत्र पूर्वक हमारी एकजुटता को प्रभावित करने का प्रयास किया। अध्यक्ष एसोशिएशन मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष अखिल माहेश्वरी ने मोबाइल फोन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि " नपा/ नगर परिषद अध्यक्ष एसोशिएशन मध्यप्रदेश निर्वाचित अध्यक्ष गणों संगठन चलाने की कुशल नेतृत्व क्षमता विद्यमान हैं हम एकजुट हैं हमारे साथियों को कोई गुमराह नहीं कर सकता है और न ही हमारी एकता को कोई प्रभावित कर सकता है ।" उन्होंने आगे बताया कि निर्वाचित निकाय अध्यक्षों पर अनैतिक प्रभुत्व कोई कायम नहीं कर सकता निर्वाचित नगरीय निकाय अध्यक्षों का संगठन पूर्णरूपेण संवैधानिक प्रक्रियाओं के अनुरूप शुचिता पूर्ण आचार संहिता व वायलाज अर्थात संविधान के अंतर्गत संवैधानिक प्रक्रियाओं के अनुरूप ही काम किया जाएगा। संगठन विस्तार किया जाएगा संगठन में कोई असमंजस की स्थिति निर्मित नहीं हुई है। शीघ्र ही भोपाल में बैठक कर नगरीय निकाय विकास से संबंध में सरकार को आवश्यक दिशा-निर्देश नियम और कानून बना कर इन्हें अमली जामा पहनाने के लिए सरकार से अनुरोध करेंगे व भरोसा है कि संगठन की ताकत पर सरकार को नगरीय निकायों के हित में जरूरी कदम उठाने के लिए विवश कर देंगे। और तथाकथित अनिर्वाचित छद्मवेशी गोरख धंधे बाजों की जुगलबंदी को हम मिलजुल नेस्तनाबूत कर देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button