लोकायुक्त ने आबकारी विभाग के बाबू को पांच हजार रिश्वत लेते पकड़ा

जबलपुर। आबकारी विभाग में एक बाबू को लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथ पांच हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा। बाबू ने बराट रोड स्थित कार्यालय में रिश्वत लेकर हवलदार को बुलाया था। जैसे ही हवलदार ने रिश्वत की रकम बाबू को दी, तत्काल मौके पर लोकायुक्त की टीम पहुंच गई और राशि जब्त की।
तृतीय वेतनमान का एरियर्स की राशि नहीं मिली थी
लोकायुक्त ने बताया कि रामचरण प्रजापति पिता स्वगीय गयादीन प्रजापति 58 साल जो संभागीय उड़नदस्ते में शामिल था। निवासी घमापुर क्षेत्र का तृतीय वेतनमान का एरियर्स की राशि नहीं मिली थी। 2 दिसंबर 2018 से तृतीय उच्चतर समय वेतनमान देने के आदेश जारी हुए थे इसके बावजूद आरक्षक काे इसका लाभ नहीं मिल रहा था। आरक्षक का करीब एक लाख रुपये एरियर्स बन रहा था जिसे स्वीकृत करने के लिए बाबू ने रिश्वत मांगी।
आबकारी संभागीय उड़नदस्ता में पदस्थ है आरोपित
इस राशि को लेने के लिए आरोपित रामदुलारे जायसवाल 34 साल तृतीय श्रेणी कर्मी जो कि कार्यालय उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता में पदस्थ है, उसने पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी। रामचरण प्रजापति ने रिश्वत की जानकारी लोकायुक्त को दी और इससे जुड़े सबूत भी। जिसके बाद टीम ने रिश्वत के साथ गयादीन को कार्यालय भेजा। जहां रिश्वत लेते हुए बाबू को पकड़ा गया।