मुख्य समाचार
सरकार की ब्याज माफी में लापरवाही अन्तर्गत सहकारी बैंक के आठ समिति प्रबंधक ओर दो शाखा प्रबंधक को दिये नोटिस एवं एक समिति प्रबंधक को किया टर्मिनेट करने का आदेश।
मुरैना! आज दिनांक 05.06.2023 को कलेक्टर, जिला मुरैना द्वारा उपायुक्त सहकारिता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मुरैना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ-साथ जिला मुरैना की सभी समिति प्रबंधकों एवं समिति प्रशासाकों के साथ मुख्य मंत्री ब्याज माफी योजना 2023 के संबंध में जिले की धीमी प्रगति के कारण समीक्षा की गई। समीक्षा में मुरैना जिले की आठ संस्थायें- धमकन, बागचीनी, विश्नोरी, देवगढ़, गलेथा, जौरा और हेतमपुर के समिति प्रबंधक अनुपस्थित पाये गये, जिन्हें तत्काल कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक शाखा- जौरा एवं शाखा-कैलारस की स्थिति का ब्याज माफी योजना में प्रदर्शन संतोषजनक ना होने के कारण इन्हें भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। शाखा-मण्डी मुरैना के शाखा प्रबंधक द्वारा संस्था हेतमपुर की अनुपस्थिति एवं उनके द्वारा ब्याज माफी में कोई भी कार्यवाही ना किये जाने के कारण उपायुक्त सहकारिता जिला मुरैना को इनकी सेवायें समाप्त करने के निर्देश दिये गये। जिला मुरैना में अब तक कुल पात्र 15560 कृषकों में से ब्याज माफी के लगभग 9600 कृषकों के आवेदन प्राप्त होकर लगभग 11 करोड़ ब्याज माफी का डाटा पोर्टल पर जा चुका है। इसी के साथ जिला कलेक्टर मुरैना द्वारा जिला सहकारी बैक की जिला मुरैना की सभी संस्थाओं से शुक्रवार दिनांक 09 जून 2023 तक ब्याज माफी के 100 प्रतिशत् कार्य पूर्णता के प्रमाणीकरण मांगे गये है एवं कार्य पूर्ण ना होने पर बैंक एवं संस्था में पदस्थ कर्मचारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है।
