मुख्य समाचार
एक वृक्ष 10 पुत्रों के समान -जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक मध्य प्रदेश शिक्षक संघ लगाएगा १०० वृक्ष- पवन सिंह परिहार।
मुरैना: उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में पर्यावरण दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का संचालन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री एके पाठक जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष पवन सिंह परिहार ने की एवं वरिष्ठ अतिथि के रूप में प्रांतीय मंत्री रामबरन सिंह सिकरवार, जिला सचिव राम अवतार सिंह सिकरवार उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य श्री सियाराम गुर्जर जी ने किया एवं कार्यक्रम में श्री एके पाठक जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पेड़ हमें क्या क्या देते हैं पी लो पर कई प्रकार की पक्षियों का निवास होता है पेड़ों की हमारे द्वारा आर्ग दिया जाता है अपने जीवन में सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए और पेड़ लगाना बहुत ही धार्मिक एवं पुनीत कार्य है आज के दिवस में 10 वृक्ष लगाए जाएंगे और सभी को यह संदेश है कि सभी अपने अपने घर एक वृक्ष लगाएं और उनकी देखभाल करेंगे । इसी क्रम में जिला अध्यक्ष पवन सिंह परिहार ने संबोधित करते हुए कहा कि कोर्ट के समय में वातावरण में ऑक्सीजन की कमी पाई गई जिससे पूरे देश में असंख्य घटनाएं हुई इसलिए हमें अपने जीवन में पौधारोपण करना चाहिए और उनकी सुरक्षा करने का संकल्प भी लिया गया श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी को संकल्प किया कि हमें अपने जीवन में एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए आज ही के दिन 5 मई से 5 जून तक निशुल्क खेल प्रशिक्षण कराया गया जिसमें सभी छात्र एवं छात्राओं को जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से एपीसी सचिन शर्मा विकास श्रीवास्तव राजेंद्र शर्मा महेश यादव रामजीलाल मौर्य नंदकिशोर पलिया देवेंद्र सिंह तोमर नरेंद्र सिंह तोमर अशोक कुमार शर्मा एवं विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
