बिहार में दूसरे दिन एक मिनट के लिए भी खाली नहीं गृह मंत्री, मां की पूजा करने के बाद करेंगे ‘मैराथन’

किशनगंज में अमित शाह का दूसरा दिन है। शुक्रवार को किशनगंज पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह माता गुजरी यूनिवर्सिटी में रात्री विश्राम किया। इसके बाद सुबह कुछ कार्यकर्ताओं से मिले। अब वे शहर के लाइन पाड़ा स्थित बुड़ी काली मंदिर में पूजा अर्चना के लिए सड़क मार्ग से पहुंचे हैं। मंदिर में पूजा करने के बाद अमित शाह एक मिनट के लिए भी खाली नहीं रहेंगे। वे सीमांचल में ‘मैराथन’ करते दिखाई देंगे। माता गुजरी यूनिवर्सिटी से लेकर मंदिर तक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में रहा।
वहीं मंदिर में भी अमित शाह के पूजा अर्चना की तैयारी जोर-सोर से की गई। भाजपा कार्यकर्ता सहित मंदिर कमेटी के लोग पूजा अर्चना की तैयारी में जुटे रहे। मंदिर पहुंचे अमित शाह को मुख्य पुजारी अमिताभ मुखर्जी ने पूजा-अर्चना कराई। करीब 20 मिनट तक अमित शाह ने काली मंदिर में पूजा-अर्चना और आरती की। एहतियात के तौर पर एक घंटा के लिए मंदिर में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगाया गया।
संवाद सूत्र, टेढ़ागाछ (किशनगंज) : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का टेढ़ागाछ के फतेहपुर में निर्धारित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किया गया है। सभी सुरक्षा एजेंसियां गृह मंत्री के आवागमन को लेकर अलर्ट मोड में हैं। ज्ञात हो कि आज 10:35 बजे गृहमंत्री के आगमन का समय निर्धारित है। टेढ़ागाछ हाईस्कूल के मैदान में हेलिकाप्टर से पहुंचेंगे, इसके बाद वे सीधे सड़क मार्ग से इंडो-नेपाल बार्डर स्थित फतेहपुर बीओपी के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां नवनिर्मित बीओपी के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे सीमा सुरक्षा को लेकर एसएसबी के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री के टेढ़ागाछ आगमन को लेकर यहां लोग काफी उत्साहित है। साथ ही टेढ़ागाछ वासी कई उम्मीद लगा रखे हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई चूक नहीं हो इसके लिए टेढ़ागाछ हाईस्कूल मैदान से लेकर फतेहपुर बीओपी तक जगह-जगह बैरिकेडिंग के साथ-साथ दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस बल, एसएसबी के जवान तैनात की गई है। सड़क के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। सुरक्षा को लेकर श्वान दस्ता से जगह-जगह तलाशी ली जा रही है। अग्निशामक, मेडिकल टीम को कार्यक्रम स्थल के बगल में व्यवस्था की गई है। सुरक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन, राज्य एवं केंद्र के आला अधिकारी दिन रात यहां कैंप कर रहे हैं। कार्यक्रम को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। वहीं असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर हैं। आइटी सेल और जनसंपर्क कार्यालय तथा पुलिस साइबर सेल गतिविधियों पर नजर रख रही हैं।
गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर आज शहर के दो रास्ते पर ट्रैफिक रूट प्रतिबंध रहेगा। जिला प्रशासन से प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह पांच बजे से संध्या पांच बजे तक एमजीएम हास्पिटल से बस स्टैंड होते हुए खगड़ा एयरबेस तक आम लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी। वहीं सुबह पांच बजे से 11 बजे तक एसपी कार्यालय से डुमरिया पुल, डे मार्केट बूढ़ी काली मंदिर तक का मार्ग प्रतिबंध रहेगा। पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से दोनों रूट पर आवाजाही ना कर सहयोग करने की अपील की गई है।