मुख्य समाचार
हम सभी श्री राम के आचरण पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाये – ब्रह्मकुमारी निकेता दीदी
मुरैना : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सुख शांति भवन सब्जी मंडी रोड पोरसा के द्वारा ग्राम परौसा में चल रही श्री राम कथा में ब्रह्माकुमारी निकेता दीदी जी ने 5000 से भी अधिक भक्तगणों को ईश्वरीय संदेश दिया। कि हम सभी श्री राम के आचरण पर चलकर अपने जीवन को भी मर्यादा पुरुषोत्तम बना सकते हैं । जीवन में आने वाली परिस्थितियों का सामना करके उनसे शिक्षा लेकर आगे बढ़ना और सदैव खुश रहना। प्रतिदिन अपने मन में सकारात्मक विचारों का ही चिंतन चलता रहे तो जीवन भी सकारात्मक बन जाएगा। सभी को अपना जीवन नशा मुक्त भी बनाना है और अपने अंदर दिव्य गुणों की धारणा भी करनी है ।इसी के बाद ब्रह्माकुमारी निकेता दीदी जी ने अन्तर्राष्ट्रीय कथा वाचक डॉ.पंडित सुरेश शास्त्री जी को ईश्वरीय सौग़ात भेंट की और साथ ही माउंट आबू आने का निमंत्रण भी दिया ।
