मुख्य समाचार
युवा बसपा नेता इंजी. सर्वेश सिंह सिकरवार ने युवाओ के पुलिस सेना में भर्ती के साधन उपलब्ध कराऐ
जौरा : युवा बसपा नेता इंजी. सर्वेश सिंह सिकरवार ने युवाओ के लिए भर्ती की सामग्री उपलब्ध कराई जौरा विधानसभा के युवाओं के चहेते बसपा इजी सर्वेश सिंह सिकरवार ने गांव गांव में पोल लगाकर ग्रामीण युवाओं को सेना पुलिस में भर्ती के प्रशिक्षित किया जा रहा है जो एक अनुकरणीय पहल है मुरैना जिला देश सेवा के लिए जाना जाता है इसलिए यहां के हजारों युवा आर्मी पुलिस एवं विभिन्न सेनाओं में जाकर अपने देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं आज हमारे युवा सेना में जाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं दौड़ लगाने के लिए तो जगह थी लेकिन हमारे युवाओं के पास भीम लगाने की कोई व्यवस्था नहीं थी और युवाओं ने जब बसपा नेता इंजीनियर सर्वेश सिंह सिकरवार से इस संबंध में चर्चा की तो उन्होंने तुरंत अपनी टीम को पोल लगाने के लिए कहा । आज जौरा विधानसभा के आधे से ज्यादा गांवों में पोल लग चुके हैं और बहुत सारे पोल अभी बनाए जा रहे हैं और बहुत जल्दी सभी गांव में पोल लग जाएंगे। हमारे युवा आज अपनी तैयारी अच्छे से कर पा रहे हैं । इंजीनियर सर्विस सिकरवार जी ने अपनी टीम की है बहुत सराहना की जिन्होंने दिन रात मेहनत करके युवाओं के लिए पोल बनबाकर और युवाओं से बात करके उनके द्वारा चयनित जगह पर पोल लगवाए उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया हैं इसमें अहम योगदान होलू मास्टर ,महेश सिकरवार ,राधे , गोलू ,राहुल, लला ,पारथ, उत्तम सिंह, जवान सिंह गिर्राज सिंह, छोटू, संजय ,कुलदीप ,सोनू,मोनू,आकाश,,राकेश,आदि लोगों ने अच्छा काम किया है।
