ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के साथ कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर, 132 घायल

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम ट्रेन हादसा हो गया। यहां बहानागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, कई लोगों के ट्रेन डिब्बों में फंसे होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल इस रूट की ट्रेनों को रोक दिया गया है।
तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीम मौके पर पहुंच गई हैं। बालासोर के कलेक्टर को सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यता होने पर SRC को सूचित करने का निर्देश दिया गया है।
घटना शाम करीब 7.05 मिनट की है। मालगाड़ी बाहानगा स्टेशन के सामने रेलवे फाटक के पास लाइन पर खड़ी थी। तभी कोलकाता से आ रही कोरोमंडल एक्सप्रेस ने उसमें टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। कई यात्री डिब्बों के नीचे फंस गए। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने स्थानीय सोर, बाहानगा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।