ब्रेकिंग
PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क... लखनऊ में भीषण आग, 65 झोपडिय़ां जलीं, रुक-रुककर फटते रहे सिलेंडर, 6 घंटे में काबू पाया
मुख्य समाचार

थाना नूराबाद पुलिस ने व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात के 07 आरोपी ईनामी मास्टरमाइंड सहित को 72 घंटे में हथियार वह नगदी 03 मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार।

मुरैना थाना नूराबाद पुलिस द्वारा एबी रोड पर दबा कारोबारी के साथ हुयी लाखो की लूट को 72 घंटे के अंदर ट्रेस कर मास्टर माइंड सहित 35 हजार रुपये के |इनामी 07 आरोपियो को मय बारदात मे प्रयुक्त दो अपाचे एवं एक बुलट व एक 32 बोर पिस्टल व एक 12 बोर कट्टा सहित गिरफ्तार कर 1 लाख 5000 | हजार रुपये नगदी सहित बैग व अन्य लूटा गया माल बरामद किया दिनांक 30.05.2023 को फरियादी विनीत केसवानी पुत्र बंसत केसवानी उम्र 32 साल निवासी फ्लेट न0 101 वी ब्लाक मंगल अपार्टमेन्ट समाधिया कालोनी ग्वालियर ने हमराह अमित चेलानी पुत्र हरीराम चेलानी उम्र 33 साल नि0 102 साई अपार्टमेन्ट मामा का बाजार लश्कर ग्वालियर के उपस्थित थाना आकर जुवानी रिपोर्ट किया कि मेरी हजरात पुल पर दवाईयो की थोक की दुकान है दवाईयो की सप्लायी अम्बाह पोरसा मे मेडीकलो पर होती है उक्त दिनांक को ये अपने साथी एमआर अमित चेलानी के साथ अपनी पल्सर मो0 सा0 से ग्वालियर से अम्बाह पोरसा से दवाई के पैसो का पेमेन्ट लेने गया थे वापस लोटते समय करीब शाम 06 बजे का होगा पीछे से एक सफेद रंग की अपाचे गाडी जिसपर तीन लोग सवार थे तीनो ने अपने मुंह कपडे से ढक रखे थे एक और रेड ब्लेक रंग की अपाचे गाड़ी जिसपर तीन लोग सवार थे जिन्होने भी अपने मुंह ढक रखे थे आये मेरे बगल मे दोनो और गाड़ियां लगाकर सफेद अपाचे पर पीछे बैठे लडके ने वेल्ट निकालकर मेरे सिर में मारा और गाड़ी रोकने को कहा तब मेरे साथी अमित चेलानी ने गाड़ी को तेज दोडाया और करुआ कट के आगे आनन्दी वैयर हाऊस के सामने पहुचे तभी सामने एक काले रंग की बुलट जिस पर दो लोग सवार थे उन्होंने बुलट को बीच रोड पर लगा दिया बुलट पर पीछे बैठे व्यक्ति ने पिस्टल निकालकर हमलोगो को गाडी रोकने के लिये धमकाया डर के कारण अमित चेलानी ने गाड़ी रोक दी तब उनलोगों ने वेल्टो व थाप घूंसो से हमलोगो की मारपीट की जिससे मेरे सिर में मंदी चोट आयी एंव अमित के सिर में चोट होकर खून निकल आया उसी बीच सफेद अपाचे पर बैठे एक लड़के ने मेरा काले रंग का थैला छीन लिया जिसमे तीन चैक जो पार्टियो ने दिये थे व एक लाख दस हजार रुपये नगदी मेरा आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं बैग मे मेरे साथी अमित का पर्स भी रखा था जिसमे चार हजार रुपये नगदी एंव क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस रखा था छीन लिया एवं एक ने मेरे गले में पहनी हुई सोने की चैन बजनी करीबन दो तोला जिसमे एक सोने का लोकिट डला था एवं काले धागा में एक और सोने का लोकिट डला था को छीन लिया रिपोर्ट पर से तत्काल अप क्र- 159/23 धारा 392.341.323.34 भादवि 11.13MPDPK.ACT का पंजीबद्द कर विवेचना की गई। हाईबे पर हुयी लूट की घटना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रायसिंह नरवरिया द्वारा लूट की घटना को ट्रेस करने के संबंध में दिशानिर्देश दिए गये सबब थाना प्रभारी नूराबाद निरीक्षक भूमिका दुबे द्वारा श्रीमान एसडीओपी महोदय वामौर श्रीमती दीपाली चंदौरिया के कुशल मार्गदर्शन में अपनी टीम का बदमाशों की पतारसी हेतु लगाया जिला साइवर टीम भी तुरंत ही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश अनुसार प्रकरण की पतारसी में लग गई। करीबन 20 जगह के सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त किए गये जिसे बुलट पर पीछे बैठा लडका जिसे मुह खुला था का फुटेज प्राप्त हुआ टीम द्व फुटेज के आधार पर बदमाश अम्बाह तरफ के होना पता चला तव श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अम्बाह अनुभाग के थाना प्रभारी को आरोपी की पतारसी हेतु सहयोग करने के दिशा निर्देश दिये गये जिस पर से थाना नूराबाद की एक टीम रवाना होकर अम्बाह पहुंची व अम्बाह मे एक टीम दो दिन तक पतारसी मे लगी रही इसी दौरान मुखविर सूचना प्राप्त हुयी कि लूट का एक बदमाश मेला ग्राउण्ड म्ग्वालियर मे देखा गया है ग्वालियर पहुंचकर आरोपीगण नफर -07 निवासीगण बरेह थाना अम्बाह श्यामपुर खुर्द थाना दिमनी, एवं गुरुद्वारा मोहल्ला अम्बाह को पकड़कर उनके कब्जे से दो अपाचे मोटर सायकिल एवं एक बुलट जप्त की गई एवं आरोपीगण के मेमोरण्डम पर उनके घरो से पेश करने पर लूटा गया बैग एवं आधारकार्ड पेनकार्ड एवं 1 लाख 5000 रुपये नगदी व पानी की बोतल एवं घटना मे प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल व एक 12 बोर का कट्टा जप्त किया गया था। नोट- पकडे गये आरोपियो मेसें चार आरोपी आदतन अपराधी है जिन पर पूर्व से अम्बाह व दिमनी थाने में डकैती, हत्या का प्रयास हवाई फायर कर दहशत फैलाने जैसे गंभीर प्रकरण दर्ज है। प्रकरण में एक आरोपी की गिरफ्तारी होना है एवं फरियादी की चैन व लॉकेट व शेष रकम बरामद किया जाना है। प्रकरण विवेचना में है। उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी भूमिका दुवै उनि0 अभिषेक जादोन प्र. आर. 66 उदयवीर प्र. आर. 260 मनोज प्र. आर. 212 दीपक, प्र. आर 52 उत्तम सिंह प्रआर0 स्वदेश, आर0 शैलेन्द्र, आर0 राहुल, आर० रामकिशन, आर0 कुलदीप, आर0 प्रशांत आर. 772 अशोक, आर 1144 शक्ति, आर. 737 दीनदयाल आरक्षक चालक 754 भूपेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button