मुख्य समाचार
मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने अर्ध रात्रि किया जौरा थाने का निरीक्षण 2 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर ।
मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने अर्ध रात्रि किया जौरा थाने का निरीक्षण 2 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर । मुरैना पुलिस अधीक्षक ने रात्रि 1:00 बजे किया जोरा थाने का औचक निरीक्षण लापरवाही के चलते एक प्रधान आरक्षक एक आरक्षक को लाइन हाजिर किया जोरा पुलिस महकमे में कसावट लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह 31 मई एवं 1 जून की दरमियानी रात 1:00 बजे के लगभग जोरा थाने औचक निरीक्षण करने आ पहुंचे निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में साफ सफाई नहीं मिलने पर नाराजगी जताई वही प्रधान आरक्षक मुकेश शर्मा एवं आरक्षक अभिषेक पटेल की वेशभूषा सही नहीं होने से लापरवाही के चलते दोनों को लाइन हाजिर किया गया निरीक्षण के दौरान आने के रिकॉर्ड पेंडिंग प्रकरणों की भी जानकारी पुलिस स्टाफ से ली गई कितने पुराने पेंडिंग है असामाजिक तत्व के विरुद्ध कब-कब कार्यवाही की है शराब माफिया रेत माफियाओं के विरुद्ध की कार्यवाही की भी जानकारी पुलिस अधीक्षक द्वारा ली निरीक्षण उपरांत उन्होंने समस्त स्टाफ को आने में साफ सफाई के सख्त निर्देश दिए यह भी कहा कि वेशभूषा अच्छी होनी चाहिए ड्रेस में थाने में रहना चाहिए उन्होंने थाना प्रभारी को पेंडिंग प्रकरणों का सात दिवस में निराकरण करने के भी निर्देश दिए तथा जुआरियों सटोरियों एवं असामाजिक तत्व तथा अन्य माफियाओं के विरुद्ध लगातार धरपकड़ एवं कार्रवाई के भी निर्देश नगर निरीक्षक को दिए सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि थाने में आने वाले फरियादी के साथ शालीनता के साथ अच्छा व्यवहार करें उसकी परेशानी और समस्या को समझ कर उसकी सुनवाई करें
