मुख्य समाचार
मुरैना: दिल्ली की बेटी साक्षी की हत्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध प्रदर्शन किया केस को फास्टट्रैक कोर्ट में चलाने की सरकार से की मांग।
मुरैना : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई मुरैना के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में 16 साल की बेटी साक्षी की हत्या के मामले को फास्टट्रैक कोर्ट में चलाने और आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग को लेकर शासकीय कन्या महाविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया , एवं दिल्ली की सोई हुई आम आदमी पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को यह कपड़ा डाक के माध्यम से भेजकर बहनों की सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध करने का आग्रह किया। माननीय केजरीवाल जी से ये भी मांग है कि उस हैवान के घर पर बुलडोजर एवं अन्य कार्यवाही की जाए जिससे भविष्य में कोई दूसरी घटना ना हो , ओर आ.भा.वि.प इस दुख की घड़ी में साक्षी के परिवार के साथ खड़ी है , विरोध करने वालों में आकाश सिकरवार नगर मंत्री ,प्रिया खेमरिया , निशा,काजल,खुशी,निधि,वंदना,पूनम, एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
