मुख्य समाचार
केरल में स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, बोगी जलकर हुई राख।
एलाथुर। ट्रेन आगजनी मामले के बीते अभी दो ही महीने हुए हैं कि एक और ट्रेन में आग लगने की खबर सामने आ रही है। गुरुवार को तड़के कन्नूर रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन में आग लगा दी गई। घटना करीब 1.25 बजे की बताई जा रही है। कन्नूर-अलप्पुझा एग्जीक्यूटिव एक्सप्रेस (16306) का एक जनरल कोच जलकर खाक हो गया। ट्रेन में पुलिस जवान मिले बिना टिकट तो टीटीई लगाएगा जुर्माना स्टेशन मास्टर और ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 2.20 बजे आग पर काबू पाया गया। बाकी डिब्बों को तत्काल अलग कर दिया गया था, इसलिए ट्रेन के अन्य हिस्सों में आग नहीं फैली। ट्रेन को सुबह 5.10 बजे रवाना किया जाना था। रेलवे पुलिस ने घटना पर संदेह जताया है। एक सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन में प्रवेश करते देखा जा रहा है। इसके बाद ही ट्रेन के अंदर आग लग गई। यह घटना भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है
