मुख्य समाचार
भाड़े पर ले जाकर ट्रैक्टर ट्रॉली ड्राइवर को नशीले पदार्थ से करते थे बेहोश चोरी के तीन आरोपी 72 घंटे में कैलारस पुलिस ने किए गिरफ्तार।
मुरैना : पुलिस थाना कैलारस के द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनकी अंतराज्यीय गैंग का भी खुलासा किया है दिनांक 25/05/2023 को सूचना प्राप्त हुई थी सिकरौदा नहर के पास 2 लोग बेहोशी का हालत में है जिनसे पता पूछने पर धुंधिपुरा होना बताया तथा परिजनों द्वारा बताया है कि एक दिन पहले भाड़े के लिए ट्रैक्टर ले गए थे उनका ट्रैक्टर वहां नहीं पाया गया तब सूचना उपरांत तुरंत ही थाना प्रभारी कैलारस अपनी टीम के साथ रवाना हुए आसपास इलाके में पता करने पर पता चला कि इस तरह की वारदात भिंड जिले में भी की गई भिंड जिले की पुलिस टीम के साथ समन्वय स्थापित कर पतारसी की गई तथा सुशांत सिंह सक्सेना पुलिस महानिरीक्षक चंबल जॉन के मार्गदर्शन में शैलेंद्र सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक मुरैना एवं मनीष खत्री पुलिस अधीक्षक भिंड के निर्देशानुसार 2 जिलों की पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर संयुक्त कार्रवाई की गई तब एक बड़े अंतर राज्य गैंग का खुलासा हुआ जिनका मोड़स ऑपरेंडी किसी गांव में किराए भाड़े के लिए ट्रैक्टर ले जाते हैं बाद में ट्रैक्टर ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोशी की हालत में छोड़कर ट्रैक्टर ट्रॉली को चोरी करके वारदात को अंजाम देते हैं । इस संबंध में आरोपी से पूछताछ करने पर इस तरह की कई वारदात करना बताया गया तथा अंतराज्यीय गैंग से कैलारस थाने से चोरी गए ट्रैक्टर ट्रॉली की जब्ती की गई अब तक इसमें 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इस कार्यवाही में डॉक्टर रायसिंह नरवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना के निर्देशन में सौरव कुमार एसडीओपी गोहद संजय कोच्छा एसडीओपी कैलारस वेदेद्र कुशवाहा थाना प्रभारी कैलारस वह उनकी टीम की सराहनीय भूमिका मानी जा रही है।।
