मुख्य समाचार
नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने वाले फरार ईनामी को थाना रामपुर कलां पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा गंभीर अपराधों में फरारी इनामी की धरपकड़ हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में थाना रामपुरकलाँ के अपराध क्रमांक 56/2023 में नाबालिग से बलात्कार कर फरार चल रहे 3,000/- रुपये के ईनामी फरारी आरोपी को रायपुर नहर की पुलिया से गिरफ्तार कर न्यायालय सबलगढ़ पेश किया गया सराहनीय भूमिका रही उपनिरीक्षक पवन सिंह भदौरिया थाना प्रभारी थाना रामपुरकलाँ, प्र0आर0 930 हरिओम यादव, प्र0आर0 315 ब्रजेश पाल, आर. 253 मोहम्मद अरबाज, आर. 272 वीरु जाट, आर. 1035 रामकुमार मीणा, आर. 379 धर्मवीर सिंह, आरक्षक चालक 567 अनिल पावक की सराहनीय भूमिका रही ।
