मुख्य समाचार
भिंड: नवागत पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के सामने ट्रैफिक प्राभारी ने कार्यवाही का रचा नया ढ़ोंग।
भिंड ट्रेफिक प्रभारी कार्यवाही की आड़ में चहेतों को पहुंचाया जा रहा लाभ,सेटलमेंट करके निकलने वाली गाड़ियों पर 10 हजार का चालान और न करने वालों पर कोर्ट पहुंचाने व विभिन्न बड़े जुर्माने की धाराओं में होती हैं कार्यवाही। दिनभर ट्रैफिक व्यवस्थाओं में वही निश्चित पुलिसबल की लगती है ड्यूटी जबकि चेकिंग करने वाले होते हैं चहेते आरक्षक। वसूली के वीडियो वायरल मामले में पूर्व पुलिस कप्तान शैलेन्द्र सिंह चौहान ने थमाए थे नोटिस लेकिन रसूखदार ट्रैफिक प्राभारी पर नहीं हो सकी कार्यवाही। कुछ चहेते आरक्षक हमेशा बनते हैं चेकिंग का हिस्सा जबकि ट्रैफिक व्यवस्था सम्भालने के लिए सालों से कुछ चिन्हित लोग ही करते हैं ड्यूटी। हालांकि नवागत कप्तान ने ट्रैफिक प्राभारी को आरोपों से बचने की दी थी हिदायत लेकिन कार्यवाही की आड़ में ट्रैफिक प्रभारी रच रहे वसूली प्लान।
