मुख्य समाचार
मालनपुर भिंड: युवक की गर्दन में घुसा लोहे का सरिया,हालत हुई नाजुक मार्बल कंपनी की घटना।
भिंड, मालनपुर, जानकार के अनुसार सोमवार सुबह 09,30 बजे मालनपुर थाना 108 इमरजेंसी एंबुलेंस क्रमांक सीजी 04NS 8056 पर सूचना मिली कि किसी व्यक्ति के गले में लोहे का सरिया घुस गया है 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी और उनके सहयोगी इएमटी आनंद धर्मेश और उनके साथी ई एम टी विपिन यादव शीघ्र ही घटनास्थल पर पहुंचे, वहां पहुंचने पर मार्बल कंपनी के सिक्योरिटी इंचार्ज कमल भदौरिया के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति जिसका नाम राजेश सिसोदिया पुत्र गजेंद्र सिसोदिया निवासी झांसी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो मार्बल मार्बल एंड ग्रेनाइट फैक्ट्री मालनपुर में ब्वॉयलर ऑपरेटर के पद पर कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है वह पुलिया से नीचे गिर पड़ा था जिसके गले में लोहे की रॉड घुसने के कारण उसकी हालत बहुत नाजुक थी,राजेश सिसोदिया की गंभीर स्थिति को देखते हुए शीघ्र 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी ने बिना समय गवाएं ,मार्बल कंपनी के एच,आर,मैनेजर ए,एस गॉर और मार्बल फैक्ट्री के सिक्योरिटी ऑफीसर कमल भदौरिया, को साथ में लेकर शीघ्र मालनपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे परंतु ,पोलियो अभियान में सभी कर्मचारियों की व्यस्तता के कारण,घायल राजेश सिसोदिया को बिना समय गवाएं ईएमटी आनंद धर्मेश की देखरेख में जिला अस्पताल मुरार ले जाकर भर्ती करवाया जिससे राजेश की समय पर जान बचाई जा सके जिला अस्पताल मुरार में राजेश सिसोदिया का समय रहते इलाज जारी करवाया जा सका , जिससे राजेश श्रीवास्तव की जान बच सके
