मुख्य समाचार
मुरैना पेंशनर एसोसिएशन ने निकाली आक्रोशित रैली।
पेंशनर एसोसिएशन ने निकाली आक्रोशित रैली जोरा लंबित मांगों को लेकर प्रांतीय निकाय के आह्वान पर मध्य प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन तहसील शाखा जोरा द्वारा आक्रोशित रैली निकाली गई 29 मई को गांधी वाचनालय से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई पेंशनर एसोसिएशन की रैली गांधी वाचनालय पहुंची रैली के दौरान नाराज आक्रोशित पेंशनर सरकार के विरुद्ध नारी भी लगा रही थी गांधी वाचनालय पहुंचकर उक्त रैली सभा में परिवर्तित हुई पेंशनर एसोसिएशन का कहना है कि जब तक हमारी मांग है स्वीकार नहीं होगी तब तक धरना आंदोलन रैली आक्रोश जारी रहेगा इस दौरान तहसील अध्यक्ष हरिओम पाराशर एवं आरके पाराशर पूरन चंद गोयल विनोद कुमार दुबे पदम कुमार शर्मा ज्योति श्रीवास्तव जसराम शाक्य डॉ महेश पाठक डॉ पदम जैन रघुनंदन श्रीवास्तव ओमप्रकाश शाक्य शिव चरण लाल शर्मा जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव सुरेश शर्मा भगवान सिंह कुशवाहा सहित आदि पेंशनर सदस्यगण उपस्थित थे
