मुख्य समाचार
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक में पीछे से भिड़ी यात्रियों से भरी बस* – दस यात्री चोटिल, तीन की हालत गंभीर ।
( सच टाइम्स संवाददाता ) आगरा। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस ट्रक में पीछे से टकरा गई। बस में सवार दस यात्रियों को चोटें आई हैं, जिसमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए एस एन मेडिकल कालेज में भेजा गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस और ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लेकर हाइवे पर यातायात शुरू करवाया और बाकी यात्रियों को दूसरी बस में बिठाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। डीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने बताया की देर रात दो बजकर पांच मिनट पर पुलिस को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 29.100 किमी पर बस और ट्रक में टक्कर होने की सूचना मिली थी। मौके पर निजी ट्रेवल्स की बस UP 43 AT 0289 ने ट्रक नंबर RJ 29 GA 5226 में पीछे से टक्कर मार दी थी। बस में बैठे हुए दस लोग हादसे में चोटिल हो गए। जिनमे से तीन की हालत नाजुक है। सभी घायलों को इलाज के लिए को यूपीडा की मदद से आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है। बस और ट्रक को कब्जे में लेकर यातायात शुरू करवाया गया है। हादसे में घायल गोंडा निवासी राजाराम ने बताया की रात का समय था, सभी सवारियां अपनी-अपनी सीट पर सो रहीं थीं और बस अपनी गति से अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। इसी दौरान चालक को झपकी आई और जब तक किसी को कुछ समझ आता तब तक बस अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से भिड़ गई। जोर की आवाज हुई और सभी यात्री उछल कर गिर पड़े। नींद के कारण किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला। आगे बैठे यात्रियों को ज्यादा चोटें आई हैं।
