मुख्य समाचार
मुरैना : परिवार परामर्श केन्द्र में महिला थाना द्वारा परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता एडवोकेट राजीव शर्मा ने दिया काउंसलिंग पर जोर ।
मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में महिला थाने में किया गया परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन महिला थाना प्रभारी शिवानी जादौन की अध्यक्षता में कुल 18 मामले आये, जिसमें 02 मामले में राजीनामा हुआ 02 में एफ आई आर हुई 03 मामले समाप्त हुए शेष प्रकरण को अगली सुनवाई के लिए बुलाया गया पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया महिला थाना प्रभारी शिवानी जादौन, एडवोकेट राजीव शर्मा, शशि अग्रवाल, किरण गोयल, प्रतिभा दिनकर के अथक प्रयासों से कई टूटते हुए परिवार एक हुए।
