मुख्य समाचार
मुरैना: सतेंद्र (भोला) सोलंकी बने एसी महासभा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य।
मुरैना: एसी महासभा के प्रदेश सचिव जितेंद्र राजोरिया ने कार्यसमिति का विस्तार करते हुए शिहोरी का पुरा धनेला मुरैना के रहने वाले सत्येंद्र उर्फ भोला सोलंकी को प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य मनोनीत किया है संगठन ने आशा की है की आप समर्पण, अनुशासन, ईमानदारी, पारदर्शिता के साथ अनुसूचित जाति वर्ग की समस्त जातियों के साथ सामंजस्य संगठन द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का पूर्ण निर्वहन करेंगे
