मुख्य समाचार
मध्यप्रदेश में अब हेलमेट ना लगाने पर भरना पड़ेगा बड़ा चालान और दो बार बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर होगा लायसेंस केंसिल।
मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर बड़े निर्देश.. मध्यप्रदेश में अब टू व्हीलर में पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट अनिवार्य... 15 जून के बाद से होगी पूरे प्रदेश में कार्रवाई शुरू.. बिना हेलमेट पकड़े जाने पर चालक पर 300 और पीछे बैठने वाले पर 500 का जुर्माना... जुर्माने के साथ ही चालक का होगा लाइसेंस केंसिल... दो बार पकड़े जाने पर लाइसेंस होगा रद्द... इस बार सरकार सख्ती करेगी
