मुख्य समाचार
पुलिस पेंशनर्स संघ की बैठक संपन्न
मुरैना: संघ संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष पुलिस पेंशनर्स संघ श्री एम.पी.एस.परिहार साहब के निर्देश और स्थानीय पेंशनर्स एसोसिएशन जिला मुरैना की सूचनानुसार पुलिस पेंशनर्स संघ जिला मुरैना इकाई भी वर्तमान राज्य सरकार द्वारा हम पेंशनरों को समयोचित मेंहगाई भत्ता और मेंहगाई राहत राशि भुगतान प्रदान करने में लगातार की जा रही देरी तथा शासन द्वारा अनधिकृत हितलाभ की गलत नीयत से धारा-४९ए का दुरुपयोग कर "मध्य प्रदेश" एवं "छत्तीसगढ़" राज्य शासन की पारस्परिक सहमतियों में जानबूझकर देरी करके हम समस्त पेंशनर्स को देय स्वत्वों के भुगतान में अनावश्यक अड़ंगा डाले हुए है, फलस्वरूप केन्द्र से 9% एवं राज्य से 5% मेंहगाई राहत में हम सभी पेंशनर्स पिछड़े हुए हैं, तदनुसार उक्त धारा-४९ हम पेंशनर्स के शोषण हेतु दुरुपयोग साबित हो रही है एवं पेंशनर्स गम्भीर आर्थिक अपहानि में हैं, इसलिए उक्त धारा-४९ तत्काल प्रभाव से हटवाने की महती आवश्यकता है । इसके अलावा भी अनेक बार ज्ञापन बावजूद राज्य सरकार ने हम पेंशनर्स को नि:शुल्क उपचार हेतु "आयुष्मान" योजना में शामिल नहीं किया है, अन्य प्रदेशों की भांति पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू करने की घोषणा भी नहीं की जा रही है, इत्यादि विभिन्न मांगों के सिलसिले में स्थानीय पेंशनर्स एसोसिएशन के आह्वान पर पुलिस पेंशनर्स संघ जिला मुरैना भी समर्थन में सहभागी है । तदनुक्रम में नेहरू पार्क मुरैना से थाना अजाक और मिल एरिया रोड तरफ से होकर विशाल ज्ञापन-रैली निकालने एवं वापस आकर आमसभा का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है । जैसा कि पुलिस पेंशनर्स संघ संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री एम.पी.एस.परिहार साहब की ओर से भी अन्य जिलों की भांति जिला मुरैना में भी उपरोक्त ज्ञापन-रैली एवं आमसभा का समर्थन करते हुए पुलिस पेंशनर्स संघ की सहभागिता हेतु निर्देशित किया गया है । अतः पुलिस पेंशनर्स संघ जिला मुरैना कार्यकारिणी के सभी सम्माननीय पदाधिकारी एवं सदस्यगण इस सूचना से अवगत होकर दिनांक- *29/05/2023* सोमवार को *सायंकाल 16.00 बजे* निर्धारित समय पर *नेहरू पार्क मुरैना* में एकत्रित होंगे, हम पेंशनर्स अपनी एक जैसी मांगों के संदर्भ में एकजुट होकर वर्तमान राज्य सरकार को भरसक आगाह करने हेतु अपनी पुरजोर आवाज बुलन्द करेंगे ।
