विदेश
ऑस्ट्रेलिया के अखबारों में भी छाए पीएम मोदी सभी को दिया क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत आने का न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आज आखिरी दिन है। पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इसके बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में मिले सम्मान और प्यार के लिए सभी का धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे संबंध आपसी विश्वास पर आधारित हैं। दोनों देशों के बीच आर्थिक क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौते भी हुए।
पीएम मोदी ने इस साल के आखिरी में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप को देखने के लिए भारत आने आने के लिए ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ ही सभी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैन्स को न्योता दिया