मुख्य समाचार
भाजपा नेता प्रीतम सिंह लोधी ने करारखेड़ा गांव में कमलेश्वर स्टेडियम में कराया दंगल।
भाजपा नेता पीतम सिंह लोधी द्वारा दंगल का हुआ आयोजन दंगल पिछोर विधानसभा क्षेत्र के करारखेड़ा गांव के कमलेश्वर स्टेडियम में कराया गया, इस दंगल में मध्य प्रदेश हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश एवं कई राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया, ब्रांड एंबेसडर महिला पहलवान रानी राणा भी इस दंगल में उपस्थित रही दंगल में सभी पहलवानों ने दर्शकों को कुश्ती के दांव पेंच दिखाएं इस दंगल को देखने के लिए आसपास क्षेत्र की जनता भी कमलेश्वर स्टेडियम पहुंची दंगल में भाजपा के तमाम नेता भी मौजूद रहे पुलिस प्रशासन की भी चौकस व्यवस्था देखने को मिली दंगल की शुरुआत में डीएसपी प्रशांत शर्मा ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती शुरू कराई, आयोजन करता प्रीतम सिंह लोधी ने बताया कि क्षेत्रवासियों को अगर दंगल पसंद आया तो हर वर्ष बड़े स्तर पर दंगल का आयोजन कराया जाएगा ।
