मुख्य समाचार
थाना नूराबाद पुलिस द्वारा 14,500/- रुपये के पांच ईनामी फरारी आरोपीगणो को किया गिरफ्तार।
मुरैना : पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा ईनामी फरारी आरोपीगणों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था थाना प्रभारी नूराबाद निरीक्षक भूमिका दुवे द्वारा अपनी टीम के साथ थाना नूराबाद के अपराध क्रमांक 79/23 धारा 336,341,294,506,34 ताहि मे तीन माह से फरार चले रहे आरोपीगण नफर पांच निवासीगण रामपाल का पुरा खरगपुर भरोड थाना नूराबाद को उनके घर पर दविश देकर गिरफ्तार किया गया है उक्त आरोपीगणों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 14,500 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था आरोपीगण के लायसेंसी बन्दूके जप्त की गयी है एंव निलम्बन हेतु प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी मुरैना की ओर भेजा गया है। सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्य में प्रभारी नूराबाद निरीक्षक भूमिका दुबे, प्र. आर. 66 उदयवीर सिंह प्र. आर. 212 दीपक आर. 907 रणधीर, आर. 772 अशोक, आर. 737 दीनदयाल आर. 1166 आशीष, आर चालक 754 भूपेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा है।
