मुख्य समाचार
थाना बागचीनी पुलिस के द्वारा एक 12 बोर का कट्टा मय जिन्दा राउन्ड के साथ आरोपी गिरफ्तार।
मुरैना : पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा सभी थानों को अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में वाहन चेकिंग वांसी नहर की पुलिया पर जरिये मुखविर सूचना मिली कि एक व्यक्ति जूजू पुरा की पुलिया के पास में बारदात करने की नियत से खड़ा है मुखबिर के बताये स्थान जूजू पुरा पुलिया के पास पहुँचा तो मुखबिर द्वारा बताये हुलिया का एक व्यक्ति खड़ा दिखा जो पुलिस बल को देखकर भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकडा उक्त व्यक्ति की जामा तलाशी ली तो उसके पेन्ट के अंदर कमर में बाँधी तरफ एक 12 बोर का देशी कट्टा खुरसे मिला कट्टे को खोलकर चेक किया तो चैम्बर अंदर एक जिंदा 12 बोर का कारतूस लगा लोडेड मिला उक्त व्यक्ति से कट्टा व राउंड रखने का लाइसेंस चाहा तो न होना बताया आरोपी का कल्य धारा 25.27 आर्म्स एक्ट के अधीन दण्डनीय पाये जाने से मौके पर समक्ष साक्षी मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर मोके पर सीलबंद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया वापसी पर अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया सराहनीय योगदान उपरोक्त अवैध हथियार पकड़े की कार्यबाही में थाना प्रभारी बागचीनी देवेन्द्र सिंह शवाह, प्रआर 880 सिरदीप सिह, आर 553 अरविंद आर 1339 विनेश सैगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
