मुख्य समाचार
जीवन ज्योति अस्पताल में 15 किलोमीटर दूर से भरी गर्मी में जिला अस्पताल पहुंचकर महेंद्र मीणा तुलसेफ ने किया रक्तदान।
(श्योपुर एक्सप्रेस चेतन सिसौदिया ) श्योपुर। जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती भवर केवट पुत्र बाबूलाल केवट निवासी रिझेटा को पैर में इन्फेक्शन होने पर ऑपरेशन के द्वारा उनका पैर काटने को डॉक्टर के द्वारा कहा गया जिसके लिए इमरजेंसी में दुर्लभ रक्त की आवश्यकता थी तभी जाकर ऑपरेशन होगा परिवार जन परेशान थे उनको दुर्लभ रक्त ब्लड ग्रुप नहीं मिल पा रहा था उसके बाद दिया थाने में पदस्थ बारेलाल केवट के द्वारा रक्तवीर सेवा संस्थान टीम के जिला संयोजक मुकेश हिरणीखेडा को फोन पर सूचना देने के बाद ही तुरंत मुकेश हिरणीखेडा ने तुरंत हॉस्पिटल पहुंचकर परिवारजनों से मिला उसके बाद मुकेश हिरणीखेडा ने ब्लड डोनेट करने को लेकर सदैव तत्पर रहने वाले दुर्लभ रक्त समूह के डोनर महेंद्र मीणा को दोपहर 2:30 बजे फोन लगाया बताया की एक अनजान व्यक्ति जिसका इन्फेक्शन होने के कारण पेड़ काटना पड़ रहा है उसके ऑपरेशन में दुर्लभ रक्त समूह बी नेगेटिव की अर्जेंट आवश्यकता है तभी महेंद्र मीणा ने गांव में अपना कार्य छोड़कर 15 किलोमीटर से जिला अस्पताल ब्लड बैंक में पहुंचकर अपना आठवी बार दुर्लभ रक्त समूह का ब्लड डोनेशन किया गया उसके बाद प्रशस्ति पत्र देकर उसको सम्मानित किया गया परिवार जनों ने भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों की मदद से हमारे मरीज को नई जिंदगी मिलेगी इस अवसर पर रक्तवीर सेवा संस्थान श्योपुर ने भी उनका आभार व्यक्त किया इस अवसर पर उपस्थित मुकेश हिरनीखेड़ा कैलाश केवट देहात थाने में पदस्थ बारेलाल माजी बीरबल केवट रामसिंह केवट ब्लड बैंक स्टाफ अरविंद पटेल भारती मिश्रा कमल बेरवा आदि उपस्थित रहे।

में