ब्रेकिंग
गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,...
मनोरंजन

कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करेंगे BTS V सिंगर ने पोस्ट शेयर कर किया कंफर्म

 फ्रांस में चल रहा कान्स फिल्म फेस्टिवल इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहा है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सभी सितारे अपने तरह-तरह के लुक के साथ रेड कारपेट पर जलवा बिखेर रहे हैं। हाल ही में कई सारे बॉलीवुड स्टार्स के लुक देखने को मिले हैं। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि कोरियन बैंड बीटीएस के सदस्य वी यानी किम तेह्युंग कान्स 2023 में अपना डेब्यू करने वाले हैं। हालांकि काफी अफवाहें आ रही थी कि बीटीएस वी कान्स का हिस्सा बनने वाले हैं। लेकिन अब सिंगर ने खुद ही इस बात को कंफर्म कर दिया है।

बीटीएस वी का कान्स डेब्यू

दरअसल बीटीएस वी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि की है कि वे कान्स 2023 में हिस्सा लेने वाले हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सेलिन द्वारा भेजे गए इनविटेशन को शेयर कर इस बात को कंफर्म किया है कि वे इस साल अपना कान्स डेब्यू करने वाले हैं। तेह्युंग अपने शानदार स्टाइल और ग्लैमर से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं। अब देखना ये काफी दिलचस्प होगा कि वे अपने कान्स रेड कारपेट के लिए कौन सा लुक रखेंगे। वी कान्स में मौजूद कई एक्टर और डायरेक्टर से मुलाकात करने वाले हैं।

ब्लैकपिंक की जैनी भी होंगी शामिल

वी ने हमेशा ये कहा है कि वे सिंगिंग के अलावा अपने एक्टिंग करियर को भी आगे बढ़ाना चाहते हैं। इतना ही नहीं साउथ कोरियन गर्ल बैंड ब्लैकपिंक जेनी किम भी कान्स 2023 में शामिल होने वाली हैं। जेनी अपकमिंग ड्रामा हॉलीवुड सीरीज The Idol की कास्ट के साथ इस इवेंट में शामिल होंगी। साथ ही कैनेडियन सिंगर The Weeknd भी रेड कारपेट पर सबके साथ दिखाई देंगे। इन सबके अलावा कई कोरियन सिंगर कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना रेड कारपेट डेब्यू करने वाले हैं। वहीं कोरियन एक्टर Song Joong-ki भी अपनी फिल्म Hopeless के लिए अपना रेड कारपेट डेब्यू करने वाले हैं।

बीटीएस का वर्कफ्रंट

बीटीएस वी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अपने अपकमिंग सोलो एलबम पर काम कर रहे हैं। जो कि तीसरे क्वार्टर 2023 में रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है। कुछ समय पहले ही वी ने रिकॉर्डिंग स्टूडियो से फोटोज शेयर की थी, जिसे देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। वहीं बीटीएस बैंड की बात करें तो फिलहाल इसके सदस्य सोलो एक्टिविटीज पर ध्यान दे रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि साल 2025 में सभी सदस्य साथ में अपना कमबैक करने वाले हैं

Related Articles

Back to top button