मुख्य समाचार
टीबी हारेगा देश जीतेगा आभियान के अंतर्गत कलेक्टर के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राकेश शर्मा के निर्देशन में निजी चिकित्सक डॉक्टर के के गुप्ता व डॉक्टर रूचि गुप्ता द्वारा टी.बी के मरीजों को पोषण आहार वितरण किया ।
मुरैना: आज दिनांक 20 मई 2023 को जिला मुरैना में टीबी हारेगा देश जीतेगा आभियान के अन्तर्गत कलेक्टर के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राकेश शर्मा के निर्देशन में निजी चिकित्सक डॉक्टर के के गुप्ता व डॉक्टर रूचि गुप्ता द्वारा टी.बी के मरीजों को पोषण आहार वितरण किया गया,जिसमें आगे की जानकारी देते हुए जिला टी.बी अधिकारी डॉ पद्मेश उपाध्याय ने बताया कि कृष्णा हॉस्पिटल के डॉक्टर के के गुप्ता जी व डॉक्टर रूचि गुप्ता ने टी.बी के दस मरीजों को पौष्टिक आहार वितरण किया, तथा सभी मरीजो को नियमित दवा खाने और समय पर फॉलोअप कराने के लिए प्रेरित किया संजीवनी हॉस्पिटल के डॉक्टर योगेंद्र यादव ने दस टी.बी के मरीजों को पौष्टिक आहार वितरित कियाl इस कार्यक्रम में टीबी इकाई मुरैना के एसटीएस यतेंद्र कुशवाह , टीबी एचवी शिव प्रताप सिंह जादौन जीएलआर के सौरभ सिंह भदौरिया और ममता फाउंडेशन के टीबी चैंपियन सत्यवीर और दीपक फाउंडेशन के सदस्य गण ने भी कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया तथा कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन निश्चय पोषण कार्यक्रम के नोडल श्री अवधेश कुमार शर्मा ने आभार व्यक्त किया
