आंदोलन में बाउंड्रीवाल फांदकर एसपी आफिस में पहुंची आप प्रवक्ता

छतरपुर(नप्र)। केन बेतवा लिंक परियोजना के डूब क्षेत्र में आने वाले 15 गांवों के लोगों पर हटाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए बल प्रयोग की गूंज भोपाल तक पहुंची है। इसी के विरोध में आप ने एसपी आफिस का घेराव किया। घेराव के दौरान एसपी आफिस के गेट पर ताला डाल दिया गयाा इसके बाद आप की प्रवक्ता रुचि गुप्ता को आफिस की बाउंड्रीवाल को फांद कर अंदर जाना पडा।
इसके बाद आप पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता रूचि गुप्ता के साथ प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमित भटनागर के साथ करीब बडी संख्या में प्रभावित गांवों के किसानों ने शनिवार को एक रैली निकालकर एसीपी आफिस का घेराव किया है। इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते आप कार्यकर्ताओं के साथ किसान एसपी आफिस के गेट पर जमा हो गए। बाद में एएसपी विक्रम सिंह ने प्रदेश प्रवक्ता रूचि गुप्ता के साथ पांच लोगो का एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठकर उनके मुददों पर चर्चा की। उन्हें एक ज्ञापन भी दिया गया। एएसपी ने किसानों के साथ हरसंभव सहानुभूति व न्याय दिलाने का आश्वासन देकर घेराव का आंदोलन खत्म करा दिया। प्रदर्शन में आप पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव जयेन्द्र सिंह सोमवंशी, किसान विंग के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह यादव भी थे।
M