मुख्य समाचार
बीमारी से परेशान होकर वृद्धा ने लगाई फांसी मौत।
मुरैना के जौरा क्षेत्र के बिलगांव में एक 75 वर्षीय वृद्धा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मृतिका के शव का पीएम कराकर शव घरवालों को सौंप दिया है। घटना बीते दिन की है। पुलिस के मुताबिक 75 वर्षीय वृद्धा श्यामा देवी बीमार रहती थीं। लंबे समय से बीमार रहने के कारण वह हमेशा चिंतिति रहती थीं। बीते दिन उन्होंने कमरे में फांसी का फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह जब उनके परिजनों को पता लगा तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि वृद्धा फंसी के फंदे पर झूल रही थी। पुलिस ने वृद्धा की लाश को नीचे उतारा तथा उसका पीएम कराया गया। मृतिका श्यामा देवी के परिजन फिलहाल आत्महत्या की ठोस वजह बता पाने की स्थिति में नहीं है। पुलिस की माने तो वह इस मामले पड़ताल करेगी उसी के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
