मुख्य समाचार
थाना नूराबाद पुलिस द्वारा 600 किलो पनीर मय लोडिंग वाहन सहित पकड़ा ।
मुरैना: खाद्य सामग्री मे मिलावट करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रभारी नूराबाद निरीक्षक भूमिका दुबे द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर मिलावटी दूध पनीर अन्य मिलावटी खाद्य सामग्री हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 19.05.23 को मुखबिर की सूचना पर से मुरैना की ओर से आ रही एक लोडिंग महिन्द्रा क्रमांक क्रमांक एमपी 06 जीए 3076 को नूराबाद तिराहे पर रोककर चैक किया तो उसमे पनीर के 12 पैकिट रखे मिले गाडी के चालक सूरज पुत्र मुन्नालाल शाक्य उम्र 25 साल निवासी संजय नगर जौरा से पूछताछ की गयी तो उसने पनीर को मुरैना से ग्वालियर लेकर जाना बताया प्रत्येक पैकिट में करीबन 50-50 किलो पनीर कुल 600 किलो होना बताया तब उक्त पनीर के संबंध में खाद्य विभाग को सूचना दी गयी खाद्य विभाग टीम द्वारा पनीर की सेम्पलिंग संबंधी कार्यवाही उपरान्त पनीर मालिक को सुपुर्द किया। सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नूराबाद निरीक्षक भूमिका दुवे, प्र. आर. 66 उदयवीर सिंह, आर 1111 अवकाश आर. 907 रणधीर, आर. 772 अशोक, आर. 737 दीनदयाल म. आर. 1158 दिव्या तोमर आर. चालक 754 भूपेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा है।

ले