मुख्य समाचार
योग और ध्यान से स्फूर्ति एवं मानसिक शांति प्राप्त होती है- रवि कांत मिश्रा जवाहर नवोदय विद्यालय बीकर में हार्टफुलनेस योग शिविर का आयोजन।
दतिया।मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दतिया एवं हार्टफुलनेस फाउंडेशन शान्ति वनम हैदराबाद के दिशा निर्देश में गांव गांव में योग व ध्यान के सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। हर दिल ध्यान ,हर दिन ध्यान स्लोगन के साथ विगत दिवस ग्राम बीकर के जवाहर नवोदय विद्यालय में योग व ध्यान का प्रथम सत्र आयोजित किया गया। इस दौरान प्रशिक्षक टीम द्वारा सर्वप्रथम विद्यालय स्टॉफ, छात्र एवं ग्रामीण जनों के बीच योगा ध्यान कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें लोगों ने योग व ध्यान करना सीखा। आयोजित ध्यान योग शिविर में मुख्य प्रशिक्षक सिस्टर नलिनी ने विभिन्न योग व ध्यान की गतिविधियों से अभियान के उद्देश्यों के प्रति ग्रामीण महिला पुरुषों और युवाओ को जागरूक किया। इस दौरान उपस्थित जनसमुदाय को योग व ध्यान के विषय में संबोधित करते हुए प्रशिक्षक के के साहू ने बताया गया कि हार्टफुलनेस, हमारी जीवनशैली को आधुनिक संसार में रहते हुए और इसकी सभी जिम्मेदारियां और कर्तव्यों को निभाते हुए स्थायी रूप से संतुलन की ओर ले जाता है और साथ ही बताया कि इस कार्यक्रम के तहत विश्व योग दिवस 21 जून को एक करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। अपने बक्तव्य में विद्यालय प्राचार्य राकेश त्रिपाठी ने कहा कि ध्यान मानसिक एवं शारीरिक विकास में सहायक है। वहीं विद्यालय के गति निर्धारक क्रियाकलाप प्रभारी रवि कांत मिश्रा ने इस अभियान के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि योग व ध्यान के माध्यम से आप अपने जीवन को एक बेहतर दिशा में ले जा सकते हैं एवं शारीरिक व मानसिक रूप से एक सशक्त व महान व्यक्तित्व का निर्माण कर सकते हैं,साथ ही रवि कांत ने कहा कि योग और ध्यान से शारिरिक स्फूर्ति एवं मानसिक शांति प्राप्त होती है, मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित जनों से दिनचर्या में योग व ध्यान को सम्मिलित करने की अपील की गई तथा इस जन हितैसी कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोगों से जुड़ने की अपील की गई। इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी संजय रावत ,आर के अग्रवाल, विनय खंडेलवाल, एस डी विश्वकर्मा, के एस यादव, वी एम यादव, शुभाष कुलश्रेष्ठ,कमल वर्मा, प्रमोद समाधिया, राजेन्द्र झा,अमित रिछारिया, शैलेश सविता, प्रकाश सिंह,पवन रजक,छोटू कुशवाहा, रोहित दांगी,कृष्णकांत दांगी, समीर, अखिल अहिरवार, सचिन, कृष्णा, कविता आदि उपस्थित रहे।
