मुख्य समाचार
मुरैना रेलवे स्टेशन पर लहरा रहा फटा हुआ तिरंगा, लोगों ने जताई आपत्ति।
मुरैना केंद्र सरकार के निर्देशन पर हर रेलवे स्टेशन के पर विशाल राष्ट्रीय ध्वज लगाए गए थे मुरैना रेलवे स्टेशन पर लगा यह तिरंगा तेज हवाओं के चलते फट गया है। बताया जा रहा है कि लगभग एक सप्ताह से यह फटा हुआ ध्वज यहां पर लहरा रहा है। रेलवे स्टेशन पर लगा विशाल तिरंगा लोगों को आकर्षित करता है। साथ ही लोगों का इसके प्रति सम्मान भी बढ़ता है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह ध्वज फट गया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व चली तेज हवाओं के चलते यह ध्वज फट गया है। विदित हो कि राष्ट्रीय ध्वज संहिता के अनुसार इस प्रकार का ध्वज कहीं नहीं फहराया जा सकता है।
