मुख्य समाचार
अवैध वसूली की ‘मंडी’:बाजार वसूली: 10 रु. की रसीद, ठेकेदार वसूल रहा 40 रु., दुकानदार बोले- कुछ कहेंगे तो गुंडे पीटेंगे।
मुरैना सब्जी मंडी में चल रही अवैध वसूली एक सब्जी विक्रेता ने अपना नाम और फोटो ना बताने पर एक सब्जी बिक्रेता बोला की साहब! मैं बहुत गरीब हूं। बच्चों का पेट भरने के लिए रोज मंडी में आता हूं और सुबह से शाम तक 300 से 400 रुपए कमा पाता हूं। उसमें भी कुछ रकम उस साहूकार को ब्याज के रूप में चली जाती है, जिससे रुपए लेकर सब्जी खरीदता हूं। जो 200 से 300 रुपए बचते हैं, उनमें से 40 रुपए फुटपाथ वसूली करने वाले ठेकेदार के लोग छीन ले जाते हैं जबकि रसीद पर 10 रुपए लिखे रहते हैं। शहर की सब्जी मंडी में चबूतरे पर बैठे सब्जी विक्रेता , जिनसे सब्जी मंडी में रोज 10 के बजाय अवैध तरीके से 40 रुपए वसूले जा रहे हैं। सब्जी वाले ने कहा- हुजूर, हम रोज 200 से 300 रुपए कमाते हैं, 40 तो ठेकेदार ही ले जाता है नगर निगम में फुटपाथ वसूली का काम ठेकेदार को देना निगम की मजबूरी भी है क्योंकि बहुत समय पहले निगम ने अपने कर्मचारियों से वसूली कराई तो वे मात्र 2 से 3 हजार रुपए रोज ही वसूली कर पाते थे। इसकी वजह से निगम को लगातार राजस्व की क्षति हो रही थी। लेकिन ठेकेदार अपने प्राइवेट लोगों के माध्यम से दुकानदारों से लूट-खसौट करते हैं और नहीं देने पर उनके साथ झगड़ा करते हैं।
