मुख्य समाचार
गोली जैसी आवाज करने वाली बुलेट बाइक चलाई तो खैर नहीं बाइक पर मॉडिफाइड साइलेंसर लगाना पड़ा महंगा,निकाल रहे थे गोली की आवाज, यातायात प्रभारी ने बुलेटो पर की कार्यवाही।
दतिया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के निर्देशन में बाइक पर मॉडिफाइड साइलेंसर लगाना पड़ा महंगा, निकाल रहे थे गोली की आवाज, यातायात प्रभारी दीपक साहू सूबेदार ने बुलेटो पर की कार्यवाही। दरअसल में इन दिनों बुलेट बाइक से पटाखे बजाकर लोगों को परेशान करने का सिलसिला चल रहा है। आए दिन पुलिस प्रशासन को बुलेट के पटाखे बजाने वालों कि शिकायत मिली कि सड़कों पर चलते समय बुलेट मोटरसाइकिल सवार अचानक साइलेंसर से पटाखे बजाते हैं। यातायात थाना प्रभारी दीपक साहू ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए बुलेट बाइक से पटाखे चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू कर दिया है। शहर में हड़कंप मच गया, यातायात पुलिस ने कोतवाली के पास झांसी चुंगी चौराहे पर पटाखा फोड़ने वालीं बुलेट गाड़ियों चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।आगे भी पटाखा फोड़ने वालीं बुलेट गाड़ियों चालक के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी। यातायात प्रभारी ने बुलेट बाइक चालक को समझाइश देते हुए कहा कि पटाखा फोड़ने वालीं बुलेट चलाते हुए मिले तो सीज कर दी जाएगी।
