मुख्य समाचार
बागेश्वर धाम की शरण में भाजपा नेता प्रीतम लोधी गिले शिकवे हुऐ दूर मांगी माफी
छतरपुर। कहते है संत ह्रदय निर्मल और सरल होता है इसी तरह कोई कुछ भी कहे आचार्य चरण किसी को कुछ नहीं कहते…उसकी गंदगी अच्छाई सब समा लेते है…ये है मध्यप्रदेश के श्री प्रीतम लोधी जी…इन्होंने पूज्य सरकार के प्रति ना जाने क्या क्या बोला कहा…लेकिन हृदय सम्राट पूज्य सरकार ने कभी एक शब्द कुछ नहीं बोला….आज बाला जी ने ऐसी कृपा की वो शरणागत हो गए पूज्य सरकार के श्री चरणो में…प्रीतम जी ने बाला जी का आशीर्वाद लिया साथ में पूज्य सरकार का भी आशीर्वाद लिया…पूज्य सरकार ने ह्रदय से लगाकर पुराने सारे गिले-शिकवे दूर कर निर्मल मन से उन्हें आशीर्वाद दिया…..
