ब्रेकिंग
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में रविवार को सेना का एक वाहन 600 मीटर गहरी खाई में ... कोटा में ट्रेलर का चालान कटने से नाराज़ चालक ने बोलोरो गाड़ी में बैठे इंस्पेक्टर पर चढाया ट्रेलर इंस... गोवा के शिरगांव में भगदड़, 7 की मौत, 50 घायल: बिजली तार गिरने से हादसा, एक-दूसरे पर गिरे लोग; 20 की ... 10 रुपये का विवाद... गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर... संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना
मुख्य समाचार

हम कार्यकर्ता आधारित पार्टी के सदस्य हैं और अंत्योदय ही हमारी पहचान – डॉ योगेशपाल भाजपा का बूथ विजय संकल्प अभियान अपने चरम पर।

जौरा एवं सबलगढ़ विधानसभा में बैठक सम्पन्न। भारतीय जनता पार्टी का प्रदेशव्यापी बूथ विजय संकल्प अभियान अनवरत जारी है। मुरैना जिले के समस्त बूथों‌ यह कार्यक्रम लगातार चल रहा है। शक्ति केंद्र के बूथों‌ को मिलाकर एक क्लस्टर बनाया गया है तथा एक क्लस्टर के समस्त बूथों के सक्रिय कार्यकर्ताओं के बीच विजय संकल्प अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिला महामंत्री चारुकृष्ण डण्डौतिया को अभियान का प्रभारी बनाया है! भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी संजय डण्डौतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत जौरा एवं सबलगढ़ विधानसभा में विभिन्न शक्ति केंद्रों पर बैठक आयोजित की गई जिनमें जौरा एवं बेनीपुरा के शक्ति केंद्र पर मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ योगेशपाल गुप्ता,जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा भर्रा शक्ति केंद्र,भापजा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक सिंह भदौरिया सुनहरा शक्ति केंद्र,जिला महामंत्री अरविंद सिकरवार सरसेनी शक्ति केंद्र, भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ मनु शर्मा एवं बनबारी शुक्ला टेंटरा शक्ति केंद्र, कमलेश कुशवाह कान्हार शक्ति केंद्र, जिला मंत्री विजय जादौन बूड शक्ति केंद्र,जिला कोषाध्यक्ष बसंत बंसल रामपुर शक्ति केंद्र,सियाराम सिकरवार सिंगरौली शक्ति केंद्र पर एवं मण्डल अध्यक्ष प्रमोद रऊ गाँव शक्ति केंद्र पर मुख्य वक्ता के रूप के उपस्थित रहे!वक्ताओं ने‌ बूथ समिति को सशक्त एवं सर्वव्यापी बनने के लिए पार्टी की रीति नीति से अवगत कराते हुए सरकार की योजनाओं तथा संगठन‌ के‌ सिद्धांतों को‌ नीचे बूथ‌ स्तर‌ तक एवं जन जन तक पहुंचाने का आग्रह किया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ योगेशपाल गुप्ता ने जौरा शहर एवं सबलगढ़ के बेनीपुरा शक्ति केंद्र पर कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान सर्वव्यापी अभियान है, जिसके माध्यम से हमें बूथ को सशक्त बनाना है। जमीनी स्तर का कार्यकर्ता ही पार्टी का भविष्य तय करता है। हम कार्यकर्ता आधारित पार्टी के सदस्य हैं और अंत्योदय ही हमारी पहचान है। हमारे यहां कोई भी नेता नहीं होता बल्कि बड़े से बड़े पद पर बैठा व्यक्ति भी अपने आप को कार्यकर्ता ही समझता है। हमारी यही एकरूपता ही हमे अन्य दलों से अलग बनाती है। श्री गुप्ता ने कहा लाडली बहना योजना से हर बहन अब आर्थिक रूप से सुदृढ़ होगी। गरीब कल्याण अन्न योजना से हर गरीब को मुफ्त खाद्यान्न मिल रहा है। निःशुल्क उपचार एवं दवाइयां उपलब्ध हैं। कार्यक्रमो में जिला कार्यालय मंत्री राजेश सिकरवार, एवं मण्डल अध्यक्ष प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button