राज्य
सोनीपत में सेवानिवृत्त सेना के जवान को झांसा देकर ठगे 2 लाख

हरियाणा के सोनीपत में एक सेवानिवृत सेना के जवान को झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। सेवानिवृत्त सेना के जवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि साइबर ठग ने परिचित बनकर एक मित्र की बीमारी का बहाना लगा कर अपने खाते में रुपये ट्रांसफर कराए।
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक साइबर ठग ने उस का परिचित बनकर बात की और एक दोस्त की बीमारी की बातें कह कर अपने खाते में 2.30 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद उसने रुपये डालने की एक फर्जी स्लिप उसको भेज दी।