मुख्य समाचार
खरगोन जिले के सेगांव से इंदौर जा रही यात्री बस ग्राम दसंगा में पुल से नीचे जा गिरी, बस में 40 लोग बस में सवार थे 20 लोगों की मौत की खबर बचाव कार्य जारी
खरगोन जिले में एक सड़क हादसा में 20 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार की सुबह हुआ। बताया गया है कि श्रीखंडी से इंदौर जा रही बस दंसवा, डोंगरगांव के बीच बोराड़ नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। बस ओवरलोड थी। कलेक्टर-एसपी मौके पर पहुंचे घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर और एसपी, सहित विधायक मौके पर पहुंचे हैं। वहीं, घायलों को अस्पताल भेजा गया है। विधायक को सुनाई आपबीती मौके पर पहुंचे विधायक रवि जोशी से चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि यहां से रोजाना बसें ओवरलोड होकर तेज रफ्तार में गुजरती है। कई बार हमने बस वालों को टोका, लेकिन वो दादागिरी करने लगते हैं।
