मुख्य समाचार
मृतक पक्ष के परिजनों द्वारा बताए गए तथ्यों का अनुसंधान कर साक्ष्य जुटाने के दिए निर्देश- आईजी चंबल रेंज श्री सक्सेना
मुरैना जिले के थाना सिहोनिया के ग्राम लेपा में हाल ही में जघन्य अपराधिक घटनाक्रम घटित हुआ था। जिसमे 6 व्यक्तियों की मृत्यु हुई। प्रकरण में मृतक पक्ष के परिजनों के द्वारा बताया गया कि आरोपी पक्ष ने वर्ष 2013 के पूर्व प्रकरण में न केवल उनसे (मृतक पक्ष से) धन लिया, बल्कि उनके मकान को भी अपने नाम करवा लिया गया। इस संबंध में वर्ष 2013 के न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण में गवाही से मुकर गए। उक्त तथ्य को संज्ञान में लेकर चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री सुशांत सक्सेना ने इस संबंध में अनुसंधान कर साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि यदि, उक्त आरोप प्रमाणित पाए जाते हैं, तो संबंधित दोषियों के विरुद्ध न्यायालय में मिथ्या साक्ष्य देने के लिए पृथक से विधिसम्मत कार्यवाही संस्थित की जाएगी।
