मुख्य समाचार
मुरैना। हिना गैस एजेंसी के सिलेंडरों में कम गैस की शिकायत पर कोतवाली परिसर में लोगों का हंगामा।
मुरैना थाना कोतवाली क्षेत्र में हिना गैस एजेंसी की सिलेंडरों में निकली गैस लोगों ने किया थाना कोतवाली परिसर में हंगामा खड़ी करवाई गाड़ी लोगों का आरोप है कि गैस सिलेंडर लेते हैं तो उसमें पूरी गैस नहीं होती गैस पहले से ही निकाल ली जाती है ऐसी स्थिति में सुनने को कोई तैयार नहीं है क्योंकि मुरैना शहर के नामी गिरामी परिवार से ताल्लुक रखती हैं हिना गैस एजेंसी जो कि नगर निगम महापौर शारदा सोलंकी के परिवार से हैं ऐसी स्थिति में अब लोग परेशान हैं लोगों का कहना है कि एक तो सुरेंद्र 12 सो रुपए का हो चुका है और ऊपर से उसमें गैस भी कम निकलती महापौर पुत्र पहुंचे गाड़ी छुड़वाने लोटे खाली हाथ।
