मुख्य समाचार
मुरैना। स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग में डॉक्टरों के गाली-गलौज और झगड़े का वीडियो वायरल।
मुरैना जिले के पोरसा स्वास्थ्य केंद्र में मीटिंग के दौरान डॉक्टरों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि डाॅक्टर एक-दूसरे को गाली देने लगे। वहीं बैठी एएनएम ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि डॉक्टर एक दूसरे से गाली गलौज कर झगड़ा कर रहे हैं । बताया जाता है कि बीएमओ नीरज शर्मा के फोन नहीं उठाने को लेकर विवाद हुआ है। दरअसल पोरसा स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड बॉय के ऑन ड्यूटी शराब पीकर ड्यूटी करने पर मीटिंग रखी गई थी। इस बीच डाक्टरों ने बीएमओ को फोन लगाया गया, लेकिन बीएमओ फोन नहीं उठाया। जिसके बाद डॉक्टरों में जमकर गाली गलौज हुआ। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
