मुख्य समाचार
मुरैना में छह लोगों की हत्या के आरोपियों की भिंड में लोकेशन, अमायन क्षेत्र में चली सर्चिंग
मुरैना में लेपा भिड़ोसा में हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो आरोपियों की लोकेशन भिंड में मिल रही है। ये आरोपी किसी वाहन से गोरमी के रास्ते भिंड में प्रवेश किए है। ये दोनों आरोपी अपने किसी रिश्तेदार की मदद के लिए भिंड में आए हुए है। आरोपियों की सर्चिंग को लेकर भिंड की छह थानों की पुलिस अलर्ट मोड़ पर रही है। पुलिस को सूचना मिली है कि आरोपी अमायन क्षेत्र में छिपे है। पुलिस का देर रात तक अमायन के कई गांवों में सर्चिंग ऑपरेशन चलता रहा। सूत्रों के मुताबिक मुरैना के सिहोनिया थाना क्षेत्र के लेपा भिड़ाेसा गांव में शुक्रवार की सुबह छह लोगों की हत्या करके फरार हुए वीरेंद्र सिंह तोमर व अजय सिंह तोमर की लोकेशन भिंड की ओर भागने की मिली है। ये सूचना पर भिंड की पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। बताया जाता है कि ये आरोपी कार में सवार होकर गोरमी, मेहगांव से होते हुए भिंड में पहुंचे है। इसके बाद इन आरोपियों के अमायन क्षेत्र में जाने की खबर भी आई है। पुलिस के आला अफसरों को मिली सूचना के आधार पर भिंड के गोरमी, मेहगांव, भारौली, बरासो पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके साथ ही मौ, गोहद और लहार थाना पुलिस भी सतर्क रही। पुलिस के पास दोनों आरोपियों की फोटो भी है। छुपने के लिए मुरैना से भिंड की ओर भागे बताया जाता है कि इन आरोपियों की रिश्तेदार भिंड जिले में है। वे अपने बचाव करने और पुलिस से छिपने के लिए भिंड जिले में आए है। इन आरोपियों ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है। आरोपियों की अंतिम बार किससे बात हुई है। पुलिस इस बात की पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस का सर्चिंग ऑपरेशन देर रात चलता रहा। आरोपियों की तलाश में मेहगांव थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा, बरासो थाना प्रभारी सीपी चौहान, भारौली थाना प्रभारी अनीता गुर्जर, अमायन थाना प्रभारी सुनील सिंह सिकरवार, मौ थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव समेत साइवर टीम अलर्ट रही।
