मुख्य समाचार
परामर्श दात्री की बैठक संपन्न अनुविभागीय अधिकारी मेघा शर्मा द्वारा दिया गया समस्याओं का निराकरण का आश्वासन =पवन सिंह परिहार
सबलगढ़ अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में उनके द्वारा सबलगढ़ में व्याप्त शिक्षा एवं शिक्षकों की स्थानीय समस्याओं के निराकरण हेतु परामर्श दात्री की बैठक का आयोजन एसडीएम कार्यालय के सभागार में रखा गया जिसमें शिक्षक संगठन की ओर से मध्यप्रदेश शिक्षक संघ मुख्य रूप से उपस्थित रहे।माननीय एसडीएम महोदया के द्वारा बी ई ओ सबलगढ़ , बीआरसीसी सबलगढ़ एवं समस्त संकुल प्राचार्यों की उपस्थिति में स्थानीय समस्याओं को अपने संज्ञान में लिया और तत्काल उन्हें समाप्त करने के लिए कहा । जिनमें प्रथम समस्या गैर शैक्षणिक कार्य में लगे हुए शिक्षकों जिसमें बीएलओ एवं गर्मियों की छुट्टियों में प्रत्येक मंगलवार को आयरन की गोलियों को घर-घर जाकर छात्रों को खिलाना है जो की गलत है सभी को छुट्टियों का प्रावधान है लेकिन शिक्षकों के साथ ऐसा गलत व्यवहार क्यों किया जा रहा है क्या शिक्षकों के परिवार नहीं है माता पिता बच्चे सभी को आशा रहती है के हम सभी भी कहीं घूमने बाहर जा सकेंगे लेकिन ऐसा नहीं होता है। प्रत्येक वर्ष यही स्थिति शिक्षकों के साथ रहती है कोई ना कोई कार्य गर्मियों की छुट्टियों में सरकार के द्वारा भेज दिया जाता है मध्य प्रदेश शिक्षक संघ यह मांग करता है कि यह जिसका कार्य है उसको प्रदान किया जावे। दूसरी मांग में सेवानिवृत्त कर्मचारी के सभी देबोतर उसको माह के 10 तारीख तक प्रदान करवाया जाए हमारे सेवानिवृत्त कर्मचारी 224 4 महीने तक सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते हुए घूम रहे हैं फिर भी उनका स्वत्व और पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है यदि इस पर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो मध्य प्रदेश शिक्षक संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिन समस्याओं का निराकरण जिला मुख्यालय से होना है उसके लिए संघठन को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही मेरी स्वयं की रुचि से इनका भी निराकरण होगा वर्तमान समय में गोपनीय चरित्रावली की समस्या को एसडीएम महोदया द्वारा गंभीरता से लिया गया और सभी संकुल प्राचार्यों को निर्देशित किया कि वर्तमान प्राचार्य ही गोपनीय चरित्रावली पर हस्ताक्षर करेंगे जिन प्राचार्यों को इस संबंध में आपत्ति है तो वह अपने शिक्षा अधिकारी विकास खंड सबलगढ़ से संपर्क कर सकते हैं आज बैठक में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पवन सिंह परिहार तहसील अध्यक्ष,जेपी शर्मा तहसील सचिव, दिग्विजय सिंह जादौन, विकासखंड सचिव पदम सिंह रावत,जीन फील्ड प्राचार्य पूरन कश्यप, रामपुर कला प्राचार्य पीएल दंडोतिया,महेंद्र अटल, रघुवीर जारोलिया,संदीप धाकड़, वीरेंद्र रावत,सूर्य कुमार पाठक,योगेंद्र शुक्ला,केआर अर्गल,मोहन तिवारी,किन्नू बाबू ,विद्याराम आदि उपस्थित रहे
