मुख्य समाचार
मुरैना। निगम की लापरवाही गंदी गली को बंद कर बनाया सुलभ शौचालय ड्रेनेज की गंदगी से फैल रही दुर्गंध।
मुरैना नगर निगम की लापरवाही से आम रहवासियों को हो रही है परेशानी लोग बोले- स्टेशन रोड पर सीवेज लाइन डाली, कनेक्शन नहीं किए, बारिश में होगा जलभराव स्टेशन रोड स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के बगल वाली गंदी गली नगर निगम से न केवल बंद कर दी, बल्कि फल विक्रेताओं के बगल में सुलभ शौचालय बनाया जा रहा है। स्टेशन रोड के दुकानदारों का कहना है कि नगर निगम द्वारा गंदी गली को बंद करने के दौरान उन्होंने इसका विरोध किया था। क्योंकि स्टेशन का शौचालय मात्र 5 मीटर दूर है। इसलिए यहां शौचालय बनाए जाने का कोई औचित्य नहीं है। सार्वजनिक शौचालय की वास्तविक जरूरत सदर बाजार में है। यहां बताना जरूरी है कि स्टेशन रोड पर नगर निगम द्वारा जो गंदी गली बंद की गई है। उसमें 20 घरों के सैप्टिक टेंक बने हुए हैं। इसके अलावा इन घरों के गंदे पानी का निकास है। गली बंद से यहां सफाई करने के कर्मचारी नहीं जा सकते। इसलिए सदर बाजार, स्टेशन रोड, मार्कण्डेश्वर मंदिर परिसर में रहने वाले दुकानदार व लोग दुर्गंध से परेशान हैं। रहवासी बाेले- दुर्गंध फैलने से महामारी का भय, नए आयुक्त का घेराव करने की दी चेतावनी कनेक्शन नहीं होने से बारिश में बिगड़ेंगे हालात स्टेशन रोड पर जनरल स्टोर संचालक रामबिहारी बांदिल, प्रमोद कुमार माहेश्वरी ने बताया कि सीवेज प्रोजेक्टर के तहत पहले चरण में स्टेशन रोड पर सीवेज लाइन डाली गई है। इतना ही नहीं सीवेज लाइन डाले 3 महीने से अधिक का समय बीत गया है। बावजूद इसके अब तक स्टेशन रोड पर सीवेज कनेक्शन नहीं किए गए हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि बारिश के सीजन में अब केवल डेढ़ महीने शेष रह गया है। अगर समय रहते सीवेज कनेक्शन नहीं किए गए तो स्टेशन रोड के लोगों को बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या से जूझना पड़ेगा। शहर के इन इलाकों में भी ध्वस्त पड़ा ड्रेनेज सिस्टम शहर के वार्ड 24 में ड्रेनेज सिस्टम फेल होने के कारण गली-मोहल्लों के घरों के आगे न केवल पानी भर रहा है, बल्कि पानी सप्लाई करने वाली पाइप लाइन लीकेज होने से नलों से गंदा पानी आ रहा है। इसी प्रकार वार्ड 14, 15 व 16 में भी जलभराव की समस्या गंभीर बनी हुई है। क्योंकि इस क्षेत्र में नालों के निर्माण के दौरान जमीन के लेवल का ध्यान नहीं रखा गया है। जिससे नालों से जल निकास न होकर घरों के आगे या सड़क पर गंदा पानी जमा हो रहा है। इस तरह सित्रनगर, राम नगर, महावीर पुरा, वार्ड 45, 46 में भी जल निकास के अभाव में जल भराव की समस्या गंभीर होती जा रही है। लोग बोले-बारिश में महामारी फैलने के भय राजेश बांदिल ने बताया कि स्टेशन रोड पर फल विक्रेता के बगल में स्थित गंदी गली बंद होने से वहां सफाई कार्य नहीं हो पा रहा है। क्योंकि गली के मुहाने पर 100 साल पुराने मकान का जीना है। इसलिए गंदी गली में सफाई कर्मचारियों का आवागमन नहीं हो सकता। इस हाल में बारिश होने पर यहां जलभराव होगा और संक्रमण बढ़ने से महामारी फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। अगर नगर निगम ने समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया तो इसका खामियाजा स्टेशन रोड, सदर बाजार व मार्कण्डेश्वर मंदिर परिसर में रह रहे लोगों को भुगतना पड़ेगा।
