ब्रेकिंग
10 रुपये का विवाद... गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर... संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत
देश

बिना ईयरफोन लगाए बस में देखा वीडियो तो 5 हजार जुर्माना व 3 माह की होगी जेल

मुंबई । मुंबई लोकल बस से यात्रा करते हैं, तो अपना हेडफोन साथ में रखें। अगर आपकी आदत भी बस में बिना ईयरफोन या हेडफोन लगाए गाने सुनने की है, तो इसे सुधार लें। ऐसा न करने पर आपको 5 हजार रुपये जुर्माना लग सकता है, यही नहीं, तीन महीने की जेल भी हो सकती है। बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) ने यात्रियों को मोबाइल फोन के स्पीकर पर वीडियो देखने या गाने बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यात्री तेज आवाज में बात भी नहीं कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्राइवर और कंडक्टर के साथ ही बहुत से यात्रियों ने बेस्‍ट से शिकायत की थी कि कुछ यात्री बसों में मोबाइल का स्‍पीकर ऑन करके गाने सुनते हैं या वीडियो देखते हैं। वहीं, कुछ यात्री फोन पर बहुत जोर से बात करते हैं, इससे बहुत शोर होता है और सह यात्रियों को परेशानी होती है। यात्रियों की शिकायत पर अब बेस्‍ट ने नोटिफिकेशन जारी कर इस पर प्रतिबंध लगा दिया है। मोबाइल फोन पर तेज आवाज में गाने सुनने पर कई बार यात्रियों में झगड़ा भी हो जाता है।
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अगर कोई यात्री इस नियम का पालन नहीं करते पकड़ा गया तो उस पर बॉम्बे पुलिस अधिनियम की धारा 38 और 112 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इन धाराओं के तहत दोषी पाए गए व्‍यक्ति पर 5 हजार रुपए का जुर्माना या 3 महीने की जेल हो सकती है।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेस्ट द्वारा जारी नए सर्कुलर में कहा गया है कि डेसिबल लेवल को नियंत्रण में रखने के उपाय किए गए हैं। मीडिया के अनुसार बेस्ट के एक प्रवक्ता ने बताया कि को-पैसेंजर को असुविधा न हो, इसलिए सिटी सिविक ट्रांसपोर्ट बॉडी ने यह फैसला किया है।

 

Related Articles

Back to top button