मुख्य समाचार
सिटी प्लानर ने दी स्वच्छ सर्वेक्षण की जानकारी।
(ममता बघेल) ग्वालियर । स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत डीबी सिटी में आमजनों को अपने घरों से निकलने वाले गीले कचरे से खाद बनाकर उसका उपयोग डीबी सिटी में हरियाली को बढाने में किए जाने को लेकर सिटी प्लानर श्री पवन सिंघल, भवन अधिकारी श्री वीरेंद्र शाक्य एवं क्षेत्राधिकार श्री अनिल श्रीवास्तव ने कॉलोनी के नागरिकों को जागरूक किया। इस दौरान कुछ निवासियों द्वारा अपने घरों में गीले कचरे से बनाई जा रही खाद का अवलोकन भी सिटी प्लानर श्री पवन सिंघल को कराया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को लेकर डीबी सिटी टाउनशिप में सिटी प्लानर श्री पवन सिंघल , भवन अधिकारी श्री वीरेंद्र शाक्य एवंक्षेत्राधिकार श्री अनिल श्रीवास्तव ने टाउनशिप के निवासियों के साथ बैठक की। बैठक में सिटी प्लानर ने स्वच्छ सर्वेक्षण की जानकारी दी। साथ ही टाउनशिप के अंदर ही बनाए गए नाडेफ टांका में गीले कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया भी बताई गई।
