मुख्य समाचार
महाकाल ढाबे पर बदमाशों ने अवैध हथियारों से जमकर की फायरिंग।
भिंड के बरोही थाना क्षेत्र में महाकाल ढाबा पर रात्रि के समय कुछ बदमाशों ने अवैध हथियारों से जमकर फायरिंग की। इस घटना में ढाबा पर खाना खा रहे एक ट्रक ड्राइवर के पैर में गोली लगी। ढाबा कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। उपचार के लिए ट्रक ड्राइवर को जिला अस्पताल लेकर जाया गया, यहां से ग्वालियर रेफर किया गया है।ये थी घटनाये घटना शुक्रवार की रात्रि करीब साढ़े दस से 11 बजे के बीच की। ये बरोही गांव के रहने वाले हरीश शर्मा का ढाबा भिंड-इटावा हाईवे-719 पर सेमर पुरा रोड पर है। ढाबा मालिक हरीश ने दैनिक भास्कर को बताया कि तीन साल से मेरे इस ढाबा को सौरभ शर्मा और गौरव शर्मा निवासी पाली को किराए पर देकर संचालित करते आ रहे है। बताया जाता है कि ढाबा पर खाने के लिए पिछले कुछ दिनों से गांव के कुछ युवक आते थे वे बिना पैसा दिए खाना खाते थे। इस बात का विरोध ढाबा संचालित कर रहे दोनों भाई सौरभ और गौरव ने विरोध किया। इस बात को लेकर बीते रोज इन बदमाशों के साथ ढाबा संचालकों की बहस भी हुई। ये सभी युवक दोनों भाइयों को धमकी देकर चले गए। बताया जाता है कि रात्रि के कुछ नकाब पोस बदमाश आए।ढाबा पर खाना खा रहे ट्रक ड्राइवर सीटू के पैर में लगी गोली।ढाबा पर खाना खा रहे ट्रक ड्राइवर सीटू के पैर में लगी गोली।गोली लगने से घायल ट्रक ड्राइवरउन्होंने ढाबा पर फायरिंग कर दी। इस समय ढाबा पर खाना खा रहे ट्रक ड्राइवर सीटू यादव निवासी इटावा के पैर में घुटने के पास गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बात की सूचना तत्काल बरोही थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख बदमाश मौके से भाग खड़े हुए। बदमाश दो बाइक छोड़कर भागे। पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया। इधर घायल ट्रक ड्राइवर को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंंचे। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ड्राइवर को उचित उपचार के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है।
